राज्य सरकार और बस मालिक संघ के बीच सुलह, लंबी दूरी के लिए आज से, स्थानीय बसें कल से दौड़ेंगी सड़कों पर

cgprimenews.com@दुर्ग. राज्य सरकार और बस मालिक संघ के बीच सुलह होने के बाद बसें रविवार से सड़कों पर दौडऩे लगी हैं। बस मालिकों का कहना है कि बस चलाना प्रायोगिक है। अगर घाटे का सौदा हुआ तो वे तत्काल बसों को फिर से खड़ी कर देंगे। यात्रियों से टिकट दर पूर्व निर्धारित ही लिया जाएगा। रविवार की शाम से नया बस स्टैंड से जगदलपुर, बैलाडीला जैसे स्थानों के लिए बसे रवाना होगी। वर्तमान में बस केवल राज्य की सीमा के अंदर ही चलेगी। सोमवार से जिला मुख्यालय के लिए नियमित बस चलेगी। बस मालिकों ने निर्णय लिया है कि वे शुरूआत 10 प्रतिशत गाडिय़ों से करेंगे। अगर डीजल खर्च और चालक परिचालक का भत्ता नहीं निकलेगा तो बिना देरी किए वे बस को खड़ी कर देंगे।

15 प्रतिशत बसे नॉन यूज
परिवन विभाग ने बस मालिकों की मांग पर बसों को नॉन यूज में करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे बसों को नॉन यूज किया जा रहा है जो ऑन रोड तो हैं, लेकिन सवारी के अभाव में नहीं चल रही है। नॉन यूज होने की वजह से मालिकों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

स्थानीय बस सेवा होगी सोमवार से शुरू
अतुल विश्वकर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि हमने किस रूट पर बस चलाई जाएगी इसकी जानकारी मांगी है। अब तक बस मालिकों की ओर से सूची नहीं मिली है। बस मालिकों ने रविवार से बस चलाने का निर्णय लिया है। प्रकाश देशलहरा, बस मालिक संघ ने बताया कि अभी केवल 10 प्रतिशत बसें चलेगी। घाटे का सौदा होने पर बस चलाना बंद कर देंगे। रविवार से बाहर जिला के लिए बस रवाना होंगी। सोमवार से स्थानीय बस सेवा शुरू होगी।

Leave a Reply