Netflix web series : IC 814 द कंधार हाईजैक में जोड़े गए आतंकियों के असली नाम

Netflix web series यह सीरीज शुरुआत से विवादों से घिरी हुई है। विवाद इतना बढ़ गया है कि आज (3 सितंबर) नेटफ्लिक्स के कटेंट प्रमुख सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हुए और उन्होंने कंटेंट की समीक्षा का भरोसा दिया है।अब कटेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने बताया कि ‘IC 814’ के शुरुआती डिस्क्लेमर में आतंकवादियों के असली नाम जोड़ दिए गए हैं।

क्या अब शांत होगा मामला?

नेटफ्लिक्स ने बयान जारी कर ‘IC 814’ को लेकर शुरू हुए विवाद को शांत करने की कोशिश की।मोनिका के हवाले से जारी बयान में बताया गया कि सीरीज के शुरू में उल्लिखित अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) में ‘IC 814’ का काठमांडू से अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं के असली नाम जोड़ दिए गए हैं।डिस्क्लेमर में वे नाम बताए गए हैं, जो अपहरणकर्ताओं ने इस घटना के दौरान कोड नेम के रूप में आपस में एक-दूसरे को संबोधित करते हुए इस्तेमाल किए।

नसीरुद्दीन शाह भी हैं इस सीरीज का हिस्सा 

‘IC 814’ इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के अपहरण पर आधारित है। विमान को 6 आतंकियों (इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर) ने हाईजैक किया था।इस सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसको लेकर ही विवाद है। अब इन नामों में बदलाव हो गया है।इस वेब सीरीज में विजय के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, पत्रलेखा, अरविंद स्वामी और दीया मिर्जा शामिल हैं।