CG में रेप पीडि़ता ने किया सुसाइड, मरने से पहले सोशल मीडिया में Video पोस्ट करके बोली-मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह, पिता ले लगाए गंभीर आरोप

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में एक रेप पीडि़ता युवती (rape victim suicide in balrampur) ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करके सुसाइड कर लिया। मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है। उसने मरने से पहले अपने पोस्ट में लिखा कि, मैं मरने जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार सोनू सिंह और उसका भाई है। युवती दो दिन से लापता थी। इसी बीच शुक्रवार को गांव के ही कुएं में उसकी लाश मिली।

लापता थी लड़की
मृतक के पिता का कहना है कि, 20 वर्षीय बेटी मंगलवार 5 नवंबर से लापता थी। उसे खोजने का प्रयास कर रहे थे। शुक्रवार सुबह लोगों ने मुझे बताया कि, घर से करीब 100 मीटर दूर कुएं में बेटी की लाश मिली है। बेटी की मौत साजिश लग रही है। मैंने उसके नाक से खून और आंख पर चोट देखा है।

कार्रवाई की मांग
परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो को जांच का अहम हिस्सा मानते हुए पुलिस से मामले की बारीकी से छानबीन करने को कहा है। एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि, शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, वीडियो और घटनास्थल के तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेप पीडि़ता थी युवती
युवती गांव से लगे ग्राम जतरो निवासी सोनू सिंह (23) पर रेप का केस दर्ज कराई थी। दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध था। इस मामले में पुलिस ने सोनू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही युवक जेल से जमानत पर बाहर आया था। युवती की गुमशुदगी से एक दिन पहले ही सोनू सिंह और युवती पेशी पर कोर्ट गए थे। सुसाइड से पहले युवती वीडियो पोस्ट में कह रही है कि केस खत्म करवाने के लिए उसने मुझसे मंदिर में शादी की, फिर किसी और से कोर्ट मैरिज कर ली। सोनू ने मेरे फोन से शादी की फोटो डिलीट कर मारपीट की। धमकी दी थी कि, किसी को बताया तो तुम्हें मार देंगे। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।