रायपुर: छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान साहसी और कर्तव्यनिष्ठ- डीजीपी

– डीजीपी ने कहा अच्छा कार्य करने वाले कंपनी कमांडर और प्लाटून कमांडर को किया जाएगा सम्मानित

रायपुर@CG Prime News. छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान और सेनानी बहादुरी से कार्य कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों और परिवार से दूर रहते हुए जवान साहस के साथ डटे हुए हैं। बटालियन में सेनानी अभिनव कार्य करते हुए जवानों में कार्य के प्रति उत्साह बढा रहे है। यह बात पुलिस मुख्यालय में आयोजित सेनानी सम्मेलन में डीजीपी अवस्थी ने कहीं। इस मौके पर उपस्थित सभी बटालियन के सेनानियों ने अपनी मांगे रखीं और सुझाव भी दिए।

डीजीपी ने कहा कि आप सभी जवानों में उत्साह बनाये रखिए, आप लोगों की जो भी मांगे हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान और एसटीएफ बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस जवानों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि सभी कैंप में मैं स्वयं आकर निरीक्षण करूंगा। सभी कमांडेंट अपनी कंपनी में अच्छा कार्य करने वाले कंपनी कमांडर और प्लाटून कमांडर के नाम भेजें, उन्हें रायपुर बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में विशेष पुलिस महानिदेशक आर के विज, पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, एडीजी हिमांशु गुप्ता, एडीजी एसआरपी कल्लूरी, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आनंद छावड़ा, डीआईजी सीएएफ हेतराम मनहर एवं सभी सेनानी उपस्थित रहे।

प्रशासनिक भवन और फेंसिंग की मांग पूरी

सम्मेलन में कुछ सेनानियों ने मांग रखी कि उनके मुख्यालय में प्रशासनिक भवन की आवश्यकता है। कुछ ने बटालियन में फेंसिंग की आवश्यकता बताई। जिस पर डीजीपी ने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी। डीजीपी ने कहा कि शराब की लत में फंस चुके जवानों के जीवन और परिवार को बचाने के लिये रायपुर में विशेष कैंप लगाए जाएगे। जहां उनके लिए विशेषज्ञों द्वारा उनकी गलत आदत को छुड़वाने का प्रयास करेंगे। जिससे उन्हें और परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

पुलिस श्वान प्रशिक्षण एवं प्रबंधन पुस्तक का विमोचन

डीजीपी ने पुलिस श्वान प्रशिक्षण एवं प्रबंधन पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक को सातवीं बटालियन के कमांडेंट विजय अग्रवाल ने लिखा है। जिसमें पुलिस श्वान से संबंधित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। पुस्तक में श्वान के पूर्वज, प्रजातियां, छत्तीसगढ़ श्वान दल का गठन, श्वान उपलब्धियां, प्रशिक्षण, श्वान की बीमारियां, उपचार, डाईट और हेल्थ रिकॉर्ड की जानकारी दी गई है। डीजीपी ने कहा कि समाज के सबसे वफादार साथी श्वानों के विषय में यह पुस्तक बहुत उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply