Pushpa 2 : इंतजार हुआ खत्म, इस दिन बड़े परदे पर नजर आएगी, पुष्पा भाऊ का नया रूप देखा क्या?

Bollywood Desk। साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बनी हुई है। मोशन पोस्टर, मेकिंग सॉन्ग और टीजर वीडियो सामने आने के बाद दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

फिलहाल अभी फिल्म पर काम चल रहा है। मेकर्स इन दिनों फिल्म के लिए जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे है। इसी बीच निर्माताओं ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होगा जो अल्लू अर्जुन और बाकी कलाकारों पर फिल्माया जाएगा।

मेकर्स ने सोमवार (5 जुलाई) को एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जो फिल्म के सीन का है। इसमें अल्लू अर्जुन साड़ी, ज्लेवेरी और फूल माला पहने दुश्मनों पर हुंकार भरते हुए दिख रहे हैं। ये क्लाइमैक्स सीन का एक छोटा सा क्लिप है जिसमें अभिनेता का अवतार खतरनाक दिख रहा है।

मेकर्स ने फिल्म के नाम से बने इंस्टाग्राम पेज पर आगामी अपडेट देते हुए इस वीडियो के साथ लिखा-  पुष्पा-द रूल अभी क्लाइमेक्स के लिए एक शानदार एक्शन एपिसोड शूट हो रहा है। फिल्म 6 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।