भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले के सात पुलिसकर्मियों के होनहार बच्चों का चयन डीजीपी मैरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए किया गया है। 12 वीं सीबीएसई में 80 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को हर साल यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुरस्कार देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
इस साल सागर सिंह राजपूत, माता सपना सिंह राजपूत, प्रियांश ठाकुर पिता एसआई देवशरण सिंह ठाकुर, वंशिका सिंह पिता हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह, खुशी साहू पिता हेड कांस्टेबल चेतन साहू, सोनाली वर्मा पिता हेड कांस्टेबल कुलेश्वर प्रसाद वर्मा, रेनु साहू पिता आरक्षक राजेंद्र कुमार साहू, एकता सिंह पिता हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह को डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रमाण पत्र और स्कॉलरशिप प्रदान किया। डीजीपी अवस्थी ने इस दौरान विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।