पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पीएम मोदी ने उनके घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे कई दिग्गज नेता, मंत्री

नई दिल्ली. CG Prime News @ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मंगलवार को अंतिम विदाई दी जानी है। दोपहर करीब 2.30 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति का अंतिम किया जाएगा। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली पर सुबह 9.15 बजे से 12 बजे तक के लिए रखा गया था। आपको बता दें कि 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को निवास पर लाने के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता पहुंचे। करीब 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रणब मुखर्जी को पुष्प सुमन भेंट करने के साथ ही श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी प्रणब मुखर्जी को अपने पिता तुल्य मानते थे। उनके निधन पर भी पीएम मोदी ने गहर शोक व्यक्त किया।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनके दिमाग में खून के थक्का जमने की वजह से उनकी ब्रैन सर्जरी की गई थी। हालांकि इस दौरान की गई जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी। सर्जरी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। फेफड़े में संक्रमण की वजह से उनका निधन हुआ। प्रणब मुखर्जी के गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

Leave a Reply