जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हो रही व्यापक तैयारियां
CG Prime News@Bhilai. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रमुख पदाधिकारी की बैठक ली। तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद प्रशासनीक अघिकारियों के साथ रविशंकर स्टेडियम गए। सभा स्थल का निरीक्षण किया।
रविवार को शाम करीब 5 बजे कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और एसएसपी रामगोपाल गर्ग की मौजूदगी में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने स्टेडियम में बनाए जा रहे सभा पंडाल बनाने वाली टीम को सावधानी से शीघ्रतापूर्वक काम पूर्ण करने का निर्देश दिया।