छत्तीसगढ़ में बदमाशों के निशाने पर पुलिसकर्मी, बदमाशों ने चौकी प्रभारी के कार को फूंका, कांस्टेबल के गाड़ी का शीशा तोड़ा

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में अब बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बलौदाबाजार जिले में मंगलवार देर रात चौकी प्रभारी की गाड़ी को कुछ बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। जब तक आग पर काबू पाया गया, कार जलकर खाक हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक, निपनिया चौकी प्रभारी किशुन कुंभकार का घर पुलिस चौकी के पास ही है। मंगलवार रात उनकी कार पुलिस चौकी के सामने खड़ी हुई थी। इसी दौरान किसी ने आग लगा दी। धू-धू कर कार जलती देख चौकी प्रभारी कुंभकार ने बलौदाबाजार-भाटापारा फायर स्टेशन को कॉल किया। काफी देर बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया।

दुर्ग में कांस्टेबल की कार में तोडफ़ोड़
दुर्ग जिले के भिलाई के जामुल क्षेत्र के कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मंगलवार को बदमाशों ने कांस्टेबल दीपक सिंह की कार में तोडफ़ोड़ कर दी। बदमाशों ने कार पर पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए। कार सिपाही के घर के सामने खड़ी थी। रात में 2 युवक आए और बड़े से पत्थर पीछे के शीशे पर पटक दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोग जाग गए तो बदमाश वहां से भाग गए।

पड़ोसियों ने फोन करके बताया
कांस्टेबल दीपक की पत्नी बबली सिंह ने बताया कि रात में वे लोग सोए हुए थे। बाहर उनकी कार कवर से ढंकी हुई खड़ी थी। तड़के उनके मोहल्ले के लोगों का फोन आया कि कोई लड़का उनकी कार का कांच तोड़कर भाग गया है। इसके बाद वो लोग बाहर निकले और देखा तो कोई नहीं था।