Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » पुलिस बढ़ाए पेट्रोलिंग ताकि सुरक्षा व्यवस्था में ना हो कोई चूक

पुलिस बढ़ाए पेट्रोलिंग ताकि सुरक्षा व्यवस्था में ना हो कोई चूक

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
सीजी प्राइम न्यूज

भिलाई. स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर आईजी रामगोपाल गर्ग ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की सेक्टर-6 कंट्रोल रुम में बैठक ली। उन्होंने पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। साथ ही उन्होंने गंभीर अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध सहित पुराने लंबित प्रकरणों के निराकरण का निर्देश दिए।

बैठक में दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सहित जिले के सभी अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे। आईजी ने कहा कि बैठक का प्रमुख उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना था, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संभावित खतरों की पहचान और उनकी रोकथाम के लिए रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों के सम्मान में शहीद परिवार के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।

पेंडिंग प्रकरणों का कार्योजना बनाकर करें निराकरण

तीन घंटे से अधिक तक चली इस बैठक में आईजी ने बताया कि अपराधों की रोकथाम हेतु गंभीर अपराध, हत्या, हत्या का प्रयास, और अन्य जघन्य अपराधों के निराकरण, लंबित चालान, मर्ग प्रकरणों, और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाने तथा अनसुलझे मामलों, और संपत्ति संबंधी अपराधों में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने पर भी जोर दिया गया।

ad

You may also like