बलौदाबाजार हिंसा: विधायक देवेंद्र को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, इधर हाईकोर्ट में विधायक ने लगाई याचिका

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने दूसरी बार नोटिस भेजा है। विधायक यादव को 9 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने दूसरा नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जुलाई को पहला नोटिस भेजा था। वहीं विधायक ने अब हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने न्यायालय से बलौदाबाजार हिंसा की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पुलिस को दिया नोटिस का जवाब
बलौदाबाजार पुलिस के दूसरे नोटिस के जवाब में देवेंद्र यादव ने वार्ड की जरूरी बैठक का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए न पहुंच पाने की बात कही है। देवेंद्र ने मेल और वॉट्सऐप जरिए पुलिस को अपना जवाब भेजा है। जानकारी है कि आज कल में उन्हें तीसरा नोटिस भी पुलिस जारी कर सकती है।