11 जुआरी पकड़ाए, पुलिस ने 18 हजार 700 रुपए जब्त किया

भिलाई.CG Prime News. जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर 11 जुआरियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 18 हजार 700 रुपए और तासपत्ती जब्त की। पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनु देवांगन ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिली कि सतनमी पारा कसारीडीह में जुआ खेल रहे है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। कसारीडीह निवासी आरोपी योगेश्व चंदेल, दीपक खुटे, राजा गुप्ता, मोहित पहाड़ी, दिनेश खुटे, दिलीप चंदेल, उमाशंकार, मोहित टंडन, महेश पहाड़ी, रतन देशलहरे और कैलाश खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर आरोपियों से रकम गिनाई गई। वीडियोग्राफी के साथ 18 हजार 700 रुपए जब्त किया है।

Leave a Reply