हुक्का बार, जुआ, शराब व नशीली दवाओं सहित सभी गैर कानूनी कार्य पर सख्त से पुलिस अधिकारी करें कार्रवाई- आईजी ओपी पाल

– आईजी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग रेंज के नव पदस्थ आईजी ओम प्रकाश पाल ने शुक्रवार को सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक कंट्रोल रूम भिलाई नगर सेक्टर-6 में ली। इस बैठक में आईजी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके रहते जिले में किसी भी प्रकार का कोई गैर कानूनी कार्य नहीं चलेगा। दुर्ग जिले के सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में देख लें कि कहीं भी जुआ सट्टा, नशे की दवा, कबाड़, अवैध शराब और हुक्का बार की गतिविधि चल रही हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई करें। इसके बाद अगर उन्हें शिकायत मिली तो खूद जवाब देने तैयार रहे। साथ ही उन्होंने चिटफंड के फरार डायरेक्टरों की गिरफ्तार करने निर्देश दिए।

इस मौके पर आईजी ओपी पाल ने थाना प्रभारियों का सबसे पहले परिचय लिया। फिर उन्होंने समस्त थानों में पंजीबद्ध अपराध, मर्ग, गुम इंसान और अन्य शिकायतों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित रहने के कारणों के निराकरण को लेकर सवाल पूछा तो सभी थानेदार चुप्पी साधकर बैठ गए। इसके बाद आईजी ने सभी लंबित प्रकरणों को हल करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने और उनके फरार डाक्टरों को गिरफ्तार करने की बात कही। साथ ही जिले में संचालित हुक्का बार पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा, एएसपी सिटी संजय ध्रुव, एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई-3 विश्वास चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव, एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसरुल्लाह सिद्धकी, उप पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक दुर्ग सहित समस्त थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

सामाजिक बुराई से जुड़े अपराध पर सख्ती

आईजी ने सभी थाना प्रभारी नशीली दवाएं, अवैध शराब, गांजा के खरीदी व बिक्री करने वाले लोगों पर नजर रखें। इतना ही नहीं सामाजिक बुराइयों से जुड़े अपराध जैसे जुआ व सट्टा पर पूर्ण नियंत्रण लगाएं। ऐसे अपराध को शिकायत वह बरदाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल को खराब करने एवं दंगे फैलाने वालों पर नजर रखने और ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए।
यह लोग रहे मौजूद