गैंगवार के 6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

– गैंग सरगना की तलाश में विशाखापटनम गई पुलिस की टीम

भिलाई @ CG Prime News. थाना छावनी क्षेत्र में घटित संनसनीखेज रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। गैंग में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने राजनांदगांव जालबांधा से गिरफ्तार कर लिया। बता दें आरोपियों ने गैंग बनाकर बेसबल्ला व चाकू से घातक प्रहार कर फिल्मी स्टाईल में बेहद खतरनाक मौत दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबल्ला, चाकू और डंडा व दोपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, चोरी, बलात्कार, मारपीट के आपराधिक रिकार्ड है। फरार 2 अन्य आरोपियों को पकड़ने टीम विशाखापटनम गई है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 19 जून की रात 12.05 बजे प्रार्थी कैंप-1 सुभाष चौक निवासी शुभदीप सिंह पिता पपिंदर सिंह उम्र 21 वर्ष ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई। बिहारी मोहल्ला निवासी आरोपी टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य मिलकर मृतक रंजीत सिंह को पुरानी रंजीश की वजह से गाली गलीच कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर सभी एक रॉय होकर बेसबल्ला , धारदार हथियार, मुक्का और पार से प्राणघातक हमला किए। प्रार्थी जान बचाकर भाग गया, लेकिन उसके साथी मृतक रंजीत सिंह की टिम्पू , सोना , चिंकू एवं अन्य साथीयों द्वारा हत्या कर दी। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 302, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों को पकड़ने बनाई गई 3 टीम

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि हत्या के आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश दिया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक ( छावनी ) कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा तथा थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक विशाल सोन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही में लगाया गया था। टीम के द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए गए। आरोपियों की पतासाजी के लिए 3 अलग – अलग टीमें लगायी गयी थी।

राजनांदगांव जालबांधा से पकड़ाए आरोपी

घटना स्थल के आस-पास व आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर प्रकरण के आरोपियों की पहचान सीसीटीव्ही फूटेज व प्रार्थी के बयान के आधार पर सुनिश्चित की गयी। आरोपियों के छिपने के रायपुर व राजनांदगांव स्थित संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेन्द्र साहू एवं पिन्टू सिंह दो मोटर सायकल में राजनांदगांव की तरफ भागे है और अपने रिस्तेदारों के घरों में छीपने की संभावना है। जिससे टीम द्वारा सूचना की तकनीकी रूप से पुष्टि उपरांत दबिश देकर उपरोक्त आरोपियों को जालबांधा राजनांदगांव में अपने एक रिस्तेदार के घर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। इसी क्रम में प्रकरण में फरार अन्य आरोपी निखिल साहू की उपस्थिति ग्राम रसमड़ा में सुनिश्चित होने पर उसे भी घेराबंदी कर रसमड़ा में पकड़ा गया।

बर्चश्व की लड़ाई में एक युवक की गई जान

आरोपियों से पूछताछ करने पर अमन मृतक रंजीत सिंह के बीच कुछ दिनों पूर्व आपसी विवाद होने से आपस में रंजीश रखना , रंजीत सिंह के द्वारा अमन को मारने की धमकी देना जिससे आक्रोशित होकर अपने साथियों लोकेश पाण्डेय , सोना उर्फ जोश अब्राहम , अमन उर्फ टिम्पू , बिसेलाल उर्फ छोटू , भूपेन्द्र साहू , पिन्टू सिंह , चिकू उर्फ निखिल एंजल एवं निखिल साहू के साथ मिलकर लोकेश पाण्डेय के दुकान में बैठकर रंजीत सिंह की हत्या करने की योजना बनाना तथा घटना दिनांक को सांई नगर , हनुमान मंदिर के पास मृतक रंजीत को अपने साथी शुभदीप सिंह व पीटर के साथ बैठे होने की सूचना मिलने पर सभी लोकेश पाण्डेय की फॉरच्यूनर कार तथा मोटर साइकलों में बेस बल्ला , चाकू आदि रखकर सांई नगर हनुमान मंदिर के पास जाकर रंजीत सिंह , शुभदीप व पीटर को हाथ मुक्का च बेस बल्ले से मारपीट करना , मारपीट के दौर शुभदीप व पीटर का भाग जाना , जिसके बाद रंजीत सिंह को झूले के पास से स्ट्रीट लाईट के पोल के पास लाकर हाथ मुक्का लात , बेस बल्ला व चाकू से घातक चोट पहुंचाकर हत्या कर देना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेस बॉल का बल्ला व धारदार कटारनूमा चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है । फरार आरोपी लोकेश पाण्डेय व चिकू उर्फ निखिल एंजल की पतासाजी की जा रही है।

यह है आरोपियों नाम

एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि सोना उर्फ जोश अब्राहम पिता जोसफ उर्फ राकेश अन्ना उम्र 22 वर्ष पता साक्षरता चौक के पास केम्प -1 भिलाई-2. गणेश्वर उर्फ अमन भारती उर्फ टिम्पू पिता नेमचंद भारती उम्र 24 वर्ष शिवमंदिर के पास साक्षरता चौक केम्प-1 बिसेलाल भारती उर्फ छोटू पिता नेमचंद भारती उम्र 27 वर्ष शिव मंदिर के पास साक्षरता चौक केम्प-1, पिन्टू उर्फ प्रीतम सिंह पिता विजय सिंह चौहान उम्र 22 वर्ष इंदिरा नगर सुपेला, भूपेन्द्र साहू पिता कामता प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष साक्षरता चौक के पास केम्प-1, निखिल साहू पिता अशोक साहू उम्र 19 वर्ष साक्षरता चौक के पास शास्त्री नगर केम्प 1 से गिरफ्तार कर लिया, वहीं फरार आरोपी गैंग का सरगना लोकेश पांडेय और निखिल एंजल की तलाश जारी है। संभवत: पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।