CG Prime News@भिलाई. रसमाड़ ग्राम गनियारी की डबरी में रेलवे गैंगमैन आनंद गोडारे की शव मिला। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक आनंद बुजुर्ग गो गया था और लकड़ी के सहारे चलता था। डबरी गया जहां उसका पैर फिसल गया। वृद्ध होने वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले में जांच की जा रही है।
अंजोरा चौकी प्रभारी पवन देवांगन ने बताया कि सूचना मिली कि गनियारी की एक डबरीके गहरे पानी में एक लाश उफन रही है। मौके पर टीम पहुंची और गोताखोर की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। आनंद गोडारे (६४ वर्ष) नाम से पहचान हुई। परिजनों से अलग रहकर रसमाड़ा डबरी के पास बने एक मकान में अकेले रहता था। परिजनों से पूछताछ में बता चला कि रेलवे में गैंगमैन थे, लेकिन टर्मिनेट हो गए थे। तब से घर वालों से विवाद कर अलग रहने लगे। अभी बीमार चल रहे थे। लकड़ी के सहारे चलते थे। डबरी के तरफ गए होंगे। पैर फिसलने से डूब गए। उनके शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं है। हलांकि पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।