CG में लाखों की चोरी करने वाले MP के गिरोह को पुलिस ने दबोचा, चोरों का फिल्मी स्टाइल और तकनीक ऐसी पुलिस भी हैरान

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई के साथ रायपुर के अलग-अलग इलाकों में दस लाख रुपए की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मंगलवार को पुलिस ने पे्रस वार्ता में इस गिरोह के कारनामों का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि भोपाल से आकर तीन आरोपी छत्तीसगढ़ रायपुर और भिलाई-दुर्ग में चोरी कर भाग रहे थे। इधर दुर्ग पुलिस ने नाकेबंदी कर कार से चोरी करने पहुंचे आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए नकद समेत आभूषण कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में इन चारों की कार को पीछा करते हुए पकड़ा है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी अनुप सिंह, अमित सिंह और राकेश कुशवाहा तीनों मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं। ये सभी आरोपी आदतन चोर हैं।

बिना रैकी किए करते थे बड़े बंगलों में चोरी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर हंै। एक आरोपी जेल से कुछ दिनों पहले ही छूटा है। इनके खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में करीब 35 प्रकरण दर्ज है। इनका एक गिरोह है। भोपाल में रहने वाले दानिश चोरों के लिए चोरी की कार उपलब्ध कराता है। उसी कार से छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। आरोपी बड़े मकान और पॉश इलाका को चिन्हित करते हंै। जहां घर सूना मिला। बिना देरी किए औजार निकाल कर सेंधमारी घटना को अंजाम देते हैं।

संदिग्ध कार से आए पुलिस की नजर में

एसीसीयू एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही। तत्काल शहर में नाकेबंदी की गई। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया। एक कार संदिग्ध मिला। उसका नम्बर ट्रेस हुए। इसके बाद शहर के चारों तरफ नाकेबंदी की गई। संदेही नम्बर को पद्मनाभपुर क्षेत्र में ट्रेस किया गया। इसके बाद एसीसीयू की टीम इक_ा हुई। एक्सयूबी कार और बाइक से उसके पीछा किया। पद्नाभपुर थाना क्षेत्र में संदेही कार के सामने जवानों ने बाइक अड़ा दिया। चोरों को अहसास हुआ कि पुलिस है। अपनी कार तेजी से पीछे किया, लेकिन उनके पीछे बोलेरो खड़ी थी। उसी में डेस कर दिया। तब तक टीम ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।