अंबिकापुर। कॉलेज मैदान में स्टंट कर रहे युवाओं ने पुलिस को चौंका दिया है। मंगलवार शाम से वायरल हुए एक वीडियो में कुछ मनमौजी युवा कार से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इन मनचलों के करतब को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में कार पर सवार होकर लोग पहुंचे थे। इनमें ज्यादातर स्टंट कर रहे युवाओं के साथी थे।
वायरल वीडियो (Alarming Video) में दिख रही गाड़ी सरगुजा आरटीओ पासिंग है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गाड़ी में सवार युवा अंबिकापुर या आसपास के होंगे। इनमें एक युवक कार को बैक गेयर में चलाता नजर आ रहा है तो दूसरा एक धर्म विशेष का झंडा लहरा है।
वहीं युवाओं ने कार के बोनट पर एक झंडा भी बांध रखा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। ये वीडियो कब और किसका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। सरगुजा पुलिस के अफसरों का कहना है कि मामला हालिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस को मनमौजी युवाओं की तलाश है।