असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, कोतवाली आरक्षक की तत्परता से टली बड़ी घटना

आरोपी विशाल के खिलाफ 8 प्रकरण दर्ज, अब फाइल खोलने की तैयारी

CG Prime News@

दुर्ग. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर आगामी त्यौहार और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पूरे जिले में गुंडे बदमाशों, वारंटियो और आदतन आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है। आदतन आरोपियों की फाइल खोली जाएगी। इसी कड़ी में दुर्ग कोतवाली थाना टीआई महेश ध्रुव को सूचना मिली कि विशाल शर्मा हरनाबांधा में आकर एक लड़के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर रहा है। उससे शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा है। टीआई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख विशाल भागने लगा। आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

मारपीट के आरोपी

आरक्षक लव पांडेय की तत्परता से पकड़ाया आरोपी

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीआई महेश ध्रुव और पेट्रोलिंग टीम के साथ हरनाबांधा पहुंचे। हरनाबांधा क्षेत्र का रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस को गाड़ी पहले ही रोकना पड़ा और उतरकर चारों तरफ से घेराबंदी की गई। पुलिस को देख विशाल शर्मा भागने लगा और तब पेट्रोलिंग टीम का आरक्षक लव पांडेय ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा। तब तक थाना प्रभारी और पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी विशाल शर्मा को थाना लाया गया और उसका रिकार्ड चेक किया गया। विशाल शर्मा आदतन बदमाश है और उसके खिलाफ 8 मामलों में अपराध दर्ज है।

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

दुर्ग भाजपा कार्यालय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव का कार्यक्रम था। आरोपी विशाल शर्मा की मां हंगामा करते हुए वहां पहुंची और कहा कि पुलिस ने उनके लड़के को उठा लिया है। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित विधायक को कहा कि क्या मामला है.. पता कीजिए, विधायक ने कोतवाली थाना प्रभारी से पूरी जानकारी ली। उसके बाद स्थिति स्पष्ट हुई। विशाल शर्मा के खिलाफ पहले से ही 8 मामले दर्ज है। उसके दो भाई जेल में है। होली और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही कर रही है।

विशाल के खिलाफ 8 प्रकरण पहले से ही दर्

1. अपराध क्रमांक972/11 धारा 380 आईपीसी

2. अपराध क्रमांक 836/ 14 धारा 294, 506 बी, 323

3. अपराध क्रमांक 1046/19, धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी

4. अपराध क्रमांक 797/20, धारा 294, 506, 323, 427, 34 आईपीसी

5.अपराध क्रमांक 779/22, 341, 294, 506, 323, 34 आईपीसी

6. अपराध क्रमांक 1089/22, धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी

7. अपराध क्रमांक 1092/22, धारा 144, 506, 323, 34 आईपीसी

8. अपराध क्रमांक 1384/22, धारा 452, 324, 294, 506, 323, 34 आईपीसी