पीएम मोदी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास,
हाईटेक बनेगा दुर्ग और पावर हाउस रेलवे स्टेशन

482.17 करोड़ की लागत से दोनों स्टेशन का पुनर्विकास

CG Prime News@भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दुर्ग जंक्शन और पावर हाउस रेलवे स्टेशन समेत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर विकास का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस योजना के तहत 24,470 करोड़ की लागत से स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने दुर्ग जंक्शन ऑफ पावर हाउस रेलवे स्टेशन को लिस्ट में शामिल किया। अब इन स्टेशनों पर लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेगी। दुर्ग जंक्शन को हाईटेक बनाने के लिए 455. 97 करोड़ और पावर हाउस को हाईटेक बनाने के लिए 26.2 करोड़ रुपए के लागत से बनाया जाएगा। रेलवे प्रबंधन ने बताया कि हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी स्थानीय संस्कृति और समृद्धि विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा। यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ रोजगार बनने की व्यापम संभावनाएं विकसित होंगे। जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास से प्रेरित है। पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शिलान्यास के दौरान सांसद विजय बघेल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे पावर हाउस स्टेशन पर मौजूद थे। इसके अलावा दुर्ग स्टेशन पर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, रमशिला साहू, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, ललित चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, बीएन पांडे, देवेंद्र चंदेल, आशीष निमचे, संजय बघेल, शरद अग्रवाल, पप्पू चंद्राकर समेत अन्य उपस्थित थे।

बुजुर्ग, महिला व दिव्यांगजनों का रखा जाएगा ख्याल

स्टेशन मास्टर जे प्रधान और कमर्शियल इंस्पेक्टर विद्यासागर ने बताया कि नई स्टेशन बिल्डिंग सर्विस बिल्डिंग व मल्टीपार्किंग सुविधाएं होगी। पटरीपार के लिए टिकट घर, लिफ्ट, वेटिंग रूम और बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्था का निर्माण होगा। साथ ही अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। बुजुर्गों महिलाओं और दिव्यांग जनों का विशेष ध्यान देते हुए कार्य होंगे। स्थानीय संस्कृतिक कला से सुसज्जित और सौंदर्यीकरण में विशेष फोकस किया जाएगा