घर-घर बीमार हैं लोग, निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा
भिलाई. भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन बस्ती सेक्टर-7 वार्ड -67 के रहवासी बढ़ती गंदगी और पेयजल संकट से परेशान है। पिछले तीन महीने से यहां के 2 बोर और 2 बोरिंग बंद है। वहीं गंदगी चारों तरफ पसरी हुई है। बारिश के इस मौसम में गंदगी की वजह से यहां घर-घर में लोग बीमार पड़ रहे हैं। भिलाई नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू सेक्टर-7 में रहते है। बस्ती के लोग कई बार उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर-7 बूथ अध्यक्ष राजा सेनानी, कार्यकर्तागण मीना बघेल, प्रमिला और शशि सोनानी ने बताया कि पूरी बस्ती में जगह-जगह कचरे का ढेर जमा हो गया है और नगर निगम की ओर से सफाई नहीं हो रही है। नालियां भी बजबजा रही है, लेकिन सफाई करने कोई नहीं आ रहा है। यहां बने कच्चे घर अभी लगातार हो रही बारिश की वजह से जर्जर हो रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां गंदगी की वजह से घर-घर में बुखार और उल्टी-दस्त के मरीज हैं। ज्यादातर घरों में बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां पर लगे बोर और बोरिंग इस साल गर्मी के मौसम में ही फेल हो गए थे उसके बाद से यहां मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।
नियमित नहीं पहुंच रहा टैंकर
बस्ती वासियों ने बताया कि टैंकर से जलापूर्ति भी नियमित नहीं हो रहीं है। जिससे पेयजल की भारी समस्या से यहां के लोगों को जूझना पड़ रहा है। लोग किसी तरह इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करते हैं। मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि यहां की बोर को तत्काल सुधरवाया जाए और गंदगी को हटाया जाए जिससे बस्ती के लोग स्वस्थ रहें।