CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा और मनेंद्रगढ़ में ACB ने रेड कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। ACB सरगुजा की टीम ने सरगुजा जिले के भि_ीकला में पटवारी और मनेंद्रगढ़ जनपद में लेखापाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सरगुजा में पटवारी बिरेंद्र पांडेय को 5 हजार रुपए और मनेंद्रगढ़ जनपद के लेखापाल सत्येंद्र मिश्रा को एक सरपंच से 19 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है।
पांच हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
भिीकला के डोमन राम राजवाड़े ने पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय फौती चढ़ाने के लिए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी को की थी। एसीबी की टीम शुक्रवार को भिीकला पहुंची और शिकायतकर्ता को केमिकल लगा नोट देकर भेजा। जैसे ही पटवारी बीरेंद्र नाथ पांडेय ने रिश्वत की रकम पांच हजार रुपए लिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
लेखापाल 19 हजार लेते गिरफ्तार
ACB सरगुजा की टीम ने मनेंद्रगढ़ जनपद में पदस्थ लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लेखापाल सत्येंद्र ने बिल पास करने के लिए ग्राम पंचायत लालपुर के सरपंच महेंद्र सिंह से 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत सरपंच ने एसीबी अंबिकापुर से की। फोन कॉल से रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। लेखापाल एवं सरपंच के बीच बातचीत में सौदा 19 हजार रुपए में तय हुआ। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा ने जैसे ही केमिकल लगे नोट पॉकेट में रखा एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

