अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ रहे यात्री का हाथ फिसला, प्रधान आरक्षक ने बचाई जान

cg prime news

ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत जवान ट्रेनों में चढ़ रहे यात्रियों को हादसे से बचा रहे

@CG Prime News @R.Sharma

भिलाई. पावर हाउस रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ते वक्त हाथ फिसल जाने से गिर रहे एक यात्री की जान रेलवे के प्रधान आरक्षक ने बचा ली। ऑपरेशन जीवन रक्षा की तहत यात्री का जान बचाकर उसे सीसीटीवी कंट्रोल रुम में बैठाकर उसे पानी पिलाया गया। उसके बाद उसे दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि शनिवार को पावर हाउस रेलवे स्टेशन में परमेंद्र पांडे पिता एनएन पांडे निवासी बिलासपुर गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे कि अचानक उनका हाथ फिसल गया और वे गिरने लगे। इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद प्रधान आरक्षक एसके तिवारी ने उन्हें बचाया। बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी में तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसों की निगरानी की जा रही है। वाणिज्य विभाग उद्घोषणा कर चलती गाड़ी में यात्रियों को नहीं चढऩे की सलाह दे रहा है। बहरहाल यात्री सुरक्षित है। उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।