माता-पिता घर पर नहीं थे, जब लौटे तो मरी मिली 13 साल की बेटी, हुई ऐसी अनहोनी अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में जामुल में एक 13 साल की बच्ची की 11 केवी लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की है। घटना जामुल थाना क्षेत्र के लेबर कैंप वार्ड 18 की है। जामुल टीआई केशव कोशले ने बताया कि केशव साहू अपनी पत्नी और बड़ी बेटी के साथ अस्पताल गए थे। छोटी बेटी वैष्णवी साहू (13 वर्ष) अकेली थी। छत पर सूखने के लिए कपड़े डले थे। शाम को उसे निकालने छत पर गई। देखी तो एक कपड़ा उड़कर छज्जा पर गिर गया था। उसे निकालने के लिए उसने पोछा की पाइप में तार बांध कर कटियानुमा बनाया और उसी से कपड़ा निकालने लगी। इसी बीच पाइप 11 केवी लाइन से टकरा गई।

परिजन पहुंचे तो छत पर गिरी थी

पुलिस ने बताया कि 11 केवी तार उसके घर के सामने से गया है। घर और तार की दूसरी 2.5 मीटर होगी। जैसे ही तार से पाइप टच हुआ, उससे करंट प्रवाहित हुआ और बच्ची छत पर गिर गई। जिससे गंभीर रुप से घायल हो गई। परिजन जब घर पहुंचे तो देखा वह छत पर गिरी पड़ी थी। तत्काल उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।