CBI की रेड से व्यापारियों में दहशत, 54 करोड़ शेयर गबन में तीन गिरफ्तार

तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर CBI ले गई कोलकाता

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग

CG Prime News@भिलाई. पद्मनाभपुर आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के घर पर शुक्रवार सुबह 4 बजे सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई के साथ आए सीआरपीएफ के जवानों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद घर के अंदर छानबीन शुरु की। सात घंटे तक घर की तलाशी के बाद 54 करोड़ शेयर धोखाखड़ी मामले के आरोपी आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी, सीए श्रीपाल कोठारी और जमीन व्यापारी सिद्धार्थ कोठारी को हिरासत में लिया। दुर्ग कोर्ट में पेश किया। इसके बाद तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर तीनों को कोलकाता ले गए।

कोलकाता निवासी व्यापारी प्रकाश जायसवाल ने 2 जनवरी 2021 को 40 हजार शेयर गबन मामले की शिकायत बरतल्ला थाना में आरोपी सुरेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी के खिलाफ धारा 420,467,468 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कराया। मामले में कोलकाता की पुलिस पांच बार गिरफ्तार करने आई, लेकिन लोकल पुलिस की मदत नहीं मिली। इस वजह से कोलकाता पुलिस को वैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद कोलकाता कोर्ट ने मामले को सीबीआई को सौप दिया।

तीन गाड़ियों में टीम अल सुबह पहुंची

तीन गाडिय़ों में सीबीआई की २० सदस्यीय टीम पहुंची। उनके साथ बंदूकधारी सीआरपीएफ के महिला व पुरुष जवान तैनात रहे। एमआईजी- १६० सुरेश कोठारी के घर पर सुबह-सुबह पहुंचे। दूसरी टीम एमआईजी-२ श्रीपाल कोठारी के घर पहुंची। दरवाजा खंटखटाया। उसी समय बिजली शार्ट सर्किट हो गई। पूरे घर में धुआ- धुआ हो गया। दमकल कर्मी पहुंचने से पहले आग को काबू कर लिया गया। इसके बाद आयकर अधिवक्ता सुरेश कोठारी और श्रीपाल कोठारी के घर मेें सीबीआई की टीन घुसकर जांच शुरु की। जांच करीब सात घंटे तक चली।

140 करोड़ का शेयर गबन मामला

रजन बिल्डकाम के पार्टनर ने बताया कि सुरेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी ने कोलकाता-५४ करोड़, दुर्ग कोतवाली थाना- ८५ करोड़ और ओडिशा जोंक थाना में 2023 करोड़ शेयर गबन का प्रकरण दर्ज है। चौकाने वाली बात यह है कि कोलकाता पुलिस तीनों आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर सकी। वहीं पद्मनाभपुर थान में दर्ज प्रकरण में आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर सके। सीबीआई तीनों को गिरफ्तार कर ले गई।