जिले के सभी थानों में निभाई गई परंपरा
CG Prime News@Bhilai. हर साल विजयदशमी पर होने वाली शस्त्र पूजा की परंपरा इस बार भी दुर्ग पुलिस ने निभाई। दुर्ग रक्षित केन्द्र में एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने विजयादशमी पर विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की। शहर में शांति व्यवस्था और जनता की खुशहाली की कामना की। पूजा करने के बाद हवाई फायरिंग भी की गई।
एसएसपी ने बताया कि दशहरे पर हर साल की तरह इस साल भी दुर्ग पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र समेत जिले के समस्त थानों में शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र की मौजूदा स्थिति का अवलोकन किया गया। इसके बाद हवाई फायरिंग की गई। शस्त्र पूजा के मौके पर सिटी एएसपी अभिषेक कुमार झा, रुलर एएसपी अनंत कुमार साहू, आईयूसीएडब्ल्यू एएसपी मीता पवार, दुर्ग सीएसपी मणीशंकर चंद्रा, भिलाइनगर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी, छावनी सीएसपी अशीष बंछोर आरआई निलकंठ वर्मा, थाना प्रभारी समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
धार्मिक मान्यता के अनुसार हर साल होती है पूजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में परास्त न होने का वरदान प्राप्त होता है। इस लिए विजयादशमी तिथि पर जवान अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं। इसके अलावा, सामान्य लोग भी अपने घर में रखे शस्त्र की पूजा करते हैं। वहीं काम करने वाले लोग भी अपने औजार की पूजा करते हैं।