शादी के 20 वें दिन नई दुल्हन बाइक में बैठकर प्रेमी के साथ हुई फरार, पति पहुंचा थाने

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में बेवफा बीबी का एक और मामला सामने आया है। शादी के महज 20 दिन बाद ही नई दुल्हन अपने पति को लड़कों से बीच सड़क पिटवा कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। पीडि़त पति ने मारपीट के साथ पत्नी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना उस वक्त हुई जब पति ससुराल से अपनी पत्नी को साथ लेकर घर आ रहा था। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

20 दिन पहले हुई थी शादी

यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। पीडि़त अंकित महिलांगे मस्तूरी के ग्राम आंकडीक का रहने वाला है और वो रायपुर में एक कंपनी में काम करता है। अंकित की 20 दिन पहले ही उसकी शादी ग्राम भैंसाबोड़ निवासी रंजिता जोशी से हुई थी। शादी के बाद परंपरा के अनुसार नवविवाहिता रंजिता अपने मायके चली गई।

पीडि़त युवक ने दर्ज कराई शिकायत

बिलासपुर एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि मस्तूरी निवासी अंकित महिलांगे ने 21 जून को थाना तोरवा में रिपोट दज कराई थी कि वो अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल से घर जा रहा था। तभी वैभव पेट्रोल पंप के पास तीन अज्ञात युवकों ने उसकी बाइक को रोका। फिर उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान उसकी पत्नी मारपीट करने वाले युवकों की बाइक पर बैठक पर उनके साथ चली गई। पुलिस ने अंकित की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

नवविवाहिता के सामने ही पति की युवकों ने की पिटाई

20 दिन बाद जब अंकित पत्नी रंजिता की विदाई कराने अपने ससुराल पहुंचा। अंकित पत्नी को विदाई के बाद बाइक से ससुराल से अपने घर ला रहा था। इसी दौरान रास्ते में, वैभव पेट्रोल पंप के पास, तीन लड़कों ने उनकी बाइक को रोका। फिर तीनों ने नवविवाहिता के सामने ही अंकित की बेरहमी से पिटाई कर दी।
शादी के 20 दिन बाद अंकित पत्न रंजीता को विदाई कराकर लौट रहा था घर

पीछे मुड़कर भी नहीं देखा

जैसे ही अंकित खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था, तभी नवविवाहिता रंजिता पीछे खड़ी उन तीनों में से एक युवक की बाइक पर बैठकर चली गई। इसके बाद बिना एक बार भी पीछे मुड़े। अंकित ने बताया कि उसने देखा कि अपनी पत्नी को प्रेमी के कंधे पर हाथ रखते देखा, और फिर वह दोनों चले गए।