@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बिलासपुर. बिलासपुर में ईद मिलादुन्नबी (eid milad un nabi 2024 IN CG) पर फिलिस्तीनी झंडे (filistin flag in bilaspur) का बैनर लटकाए जाने से जमकर बवाल हो गया है। शहर में विदेशी झंडा लगाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने मंगलवार को तारबाहर थाने का घेराव किया और नारेबाजी कर हंगामा किया। धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने वालों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। मामला तारबाहर इलाके का है।
पुलिस बोली झंडा किया जब्त, 16 हिरासत में
तारबाहर टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि बिलासपुर के खुदीराम बोस चौक के पास फिलिस्तीनी झंडा लगाया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। झंडे को निकालकर जब्त कर लिया गया है। झंडा किसने लगाया, इसकी जांच की जा रही है। समिति के लोगों को भी इसकी जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। मामले में पुलिस 16 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
रास्ते में लगाया था फिलिस्तीनी झंडा
सोमवार को शहर में ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। साथ ही जगह-जगह बैनर-पोस्टर और झंडे भी लगाए गए थे। इसी दौरान तारबाहर के खुदीराम बोस चौक के पास समुदाय विशेष के कुछ अज्ञात लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे का बैनर लगा दिया।
थाने में की शिकायत
इस घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। समिति के लोगों से पूछताछ कर संदेहियों की जानकारी जुटाने लगी है। पुलिस ने फिलिस्तीनी झंडे के बैनर को जब्त कर लिया है। झंडा लगाने वाले वाले अज्ञात लोगों की तलाश में जुट गई।

