OMG! पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, लहूलुहान हालत में पहुंचा थाने, बोला साहब बचा लो…

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पति-पत्नी का आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति की जान पर बन आई। गुस्साई पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट दांत से काट दिया। दर्द से कराहते हुए लहूलुहान हालत में पति किसी तरह थाने पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस केस में पति-पत्नी दोनों का बयान लिया गया है। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।

खाना मांगने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, संजारी चौकी के खेरथा बाजार गांव का रहने वाला पुनीत राम सिन्हा (34) मजदूरी करता है। मंगलवार दोपहर को वह घर में था, उसने अपनी पत्नी सरिता बाई से खाना मांगा। इस दौरान सरिता सो रही थी। खाना मांगने पर गुस्सा गई और कहा कि खुद निकाल कर खा लो। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया।

भाग गई थी पत्नी
आरोप है कि पत्नी ने पति पुनीत को गालियां देना शुरू कर दिया। इसका पुनीत ने विरोध किया तो आरोप है कि गुस्से में आकर पत्नी ने उसका प्राइवेट पार्ट दांत से काट दिया और घर से भाग निकली। दांत काटने से पुनीत के प्राइवेट पार्ट से खून बहने लगा। उसी हालत में वह थाने पहुंचा था।