@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@रायपुर. रायपुर AIIMS अस्पताल में एक मानसिक रोगी ने एक एएसआई और कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती मानसिक रोगी अचानक चाकू लेकर लोगों को डराने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जान जोखिम में डालकर मरीज के हाथ से चाकू छीना। इसी बीच मानसिक रोगी ने दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आमानाका थाना में पदस्थ एएसआई सुरेश मिश्रा और आरक्षक भारतेन्दु साहू चाकू लगने के बाद घायल हो गए हैं। जिनका एम्स में ही उपचार चल रहा है।
मानसिक रोगी का चल रहा इलाज
मिली जानकारी के अनुसार मानसिक रोगी ओमप्रकाश शाह को उसके परिजनों ने पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश शाह उम्र 25 वर्ष जो मानसिक रोगी है। वह बीरगांव उरला का निवासी है। उसके पिता और परिजन एम्स अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान मानसिक रोगी व्यक्ति उनके नियंत्रण से बाहर होकर भीड़-भाड़ वाले स्थान में चला गया। मानसिक रोगी अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों को डराने लगा, जिससे अस्पताल परिसर में हडकंप मंच गया।
अस्पताल प्रबंधन ने दी सूचना
मानसिक रोगी ओमप्रकाश काफी उपद्रव कर रहा था। ऐसे में अस्पताल पहुंचे मरीज और उनके परिजन डर कर इधर-उधर भाग रहे थे। तभी अस्पताल प्रबंधन ने आमानाका पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एएसआई और कांस्टेबल पर मानसिक रोगी ने हमला कर दिया। वो तो गनीमत रहे कि जान की परवाह किए बगैर दोनों पुलिसकर्मियों ने मानसिक रोगी के हाथ से चाकू छीन लिया।
