@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भाजपा विधायक की सेल्फी देखकर लोगों की हंसी नहीं रूक रही है। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और उनकी पत्नी के साथ मतदान की सेल्फी लोगों के लिए टॉकिंग प्वाइंट बन गई है। दरअसल उन्होंने जहां सेल्फी ली है। वहां वोटिंग इयर 2024 की जगह 2204 लिखा हुआ है। जिसके कारण उनकी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
लोग कह रहे अभी से 2204 में पहुंचे विधायक
दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने 7 मई को अपनी पत्नी के साथ वोट किया। वोट करने के बाद बाहर निकले। जहां दुर्ग नगर निगम द्वारा बनाए गए सेल्फी जोन में अपनी पत्नी के साथ फोटो खींचवाई। सेल्फी जोन के पोस्टर में मतदान तिथि 7 मई 2024 नहीं थी, बल्कि 7 मर्ई 2204 थी। मतदाताओं ने कहा कि नगर निगम ने 180 साल आगे के लिए अभी से सेल्फी पोस्टर बना लिया है। वहीं विधायक साहब भी 180 साल आगे चले गए हैं। इसलिए तो 2204 साल में वोटिंग की फोटो खिंचवा रहे हैं।
दुर्ग जिले में स्ट्रांग रूम को किया गया सील
लोकसभा क्षेत्र दुर्ग तीसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान सफलता के पश्चात् ई.व्ही.एम. मशीन और व्ही.व्ही.-पैट को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। वहीं प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। साथ ही सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से ईवीएम मशीनों पर निगरानी रखी जा रही है।
