cgprimenew@भिलाई. एक नर्सिंग छात्रा ने घर में कीटनाशक दवाई खाकर जान दे दी। कीटनाशक खाने की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि नर्सिंग छात्रा भुनेश्वरी देशमुख (21 वर्ष) ग्राम-झोला अंडा थाना की रहने वाली थी। उसने सुबह घर का काम किया फिर अचानक घर में रखे कीटनाशक को खा लिया। वह अंजोरा में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। इस मामले में छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
भिलाई में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और फांसी के फंदे से शव को नीचे उतारा। उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। जामुल टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है।
रावणभाठा निवासी रितेश गढ़ेवाल (19 वर्ष) घर में अकेला था। उसने गमछा को फंदा बनाकर सीट वाले कमरे में लोहे की पाइप से झूल गया। उसके पिता प्राइवेट कंपनी में ड्यूटी करने गए थे। उन्हें बुलाया गया। रितेश की मां का निधन हो चुका है। वह पिता के साथ था। मृतक युवक इधर-उधर से कर्ज लेकर परेशान था। संदेह है कि कर्ज के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है।