NTA GPAT Result : रूंगटा आर-1 फार्मेसी कॉलेज के छात्र हर्ष को जीपेट में देश में मिली एआईआर-147

भिलाई . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के शीर्ष फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट यानी जीपेट का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ से 1126 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 127 ने क्वालिफाई किया है। भिलाई के रूंगटा आर-1 फार्मेसी कॉलेज के छात्र हर्ष सिंह राजपूत ने जीपेट में देशभर में ऑल इंडिया रैंक 147 हासिल की है।

Harsh

इसी तरह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के परिणाम भी जारी हुए हैं। इसमें भी हर्ष ने देशभर में एआईआर 61 हासिल की है। जीपेट में रूंगटा फार्मेसी के ही विकास रंजन को एआईआर 407 मिली है। इसके अलावा सौम्या ने ऑल इंडिया रैंक 1288 हासिल की है। नाइपर का एंट्रेस एग्जाम जेईई के जरिए लिया गया, जिसमें विकास रंजन को एआईआर 396 मिली है। श्रेया सतपती ने एआईआर 357 हासिल की है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एजाजुद्दीन ने कहा कि सभी चयनित छात्र-छात्राएं अब राष्ट्रीय स्तर के फार्मेसी रिसर्च संस्थान से आगे की पढ़ाई के लिए क्वालिफाई हो चुके हैं। चयनित सभी छात्रों को अब फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया यानी पीसीआई हर महीने 12,400 रुपए की स्कॉलरशिप देगा। इसके अलावा देश के लीड फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इन तमाम छात्रों को जीपेट और नाइपर के लिए तराशने रूंगटा फार्मेसी कॉलेज में ही विशेष गाइडेंस दिया गया। विशेषज्ञ फैकल्टी ने इनको एंट्रेस के लिए जरूरी बातें समझाईं। परीक्षा का पैटर्न बताया। परीक्षा में अच्छी रैंक लाने टिप्स दिए। चयनित छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।