भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय durg university ने पीजी प्रथम, तीतृय और पांचवा सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल को दो दिनों के लिए दोबारा से खोल दिया है। हालांकि अब आवेदन करने के लिए विलंब शुल्क के तौर पर 500 रुपए चुकाने होंगे। दरअसल, बहुत से विद्यार्थियों ने तय समय तक अपने आवेदन जमा नहीं किए। इसके बाद वे लगातार विश्वविद्यालय पहुंचकर दोबारा आवेदन जमा करने का आग्रह कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : आज से छटना शुरू होंगे बादल, 5 दिसंबर के बाद तापमान 5 डिग्री लुढक़ेगा, फिर बढ़ेगी जिले में ठंड
एटीकेटी विद्यार्थी भी शामिल होंगे
इसके बाद हेमचंद विश्वविद्यालय durg university ने दो दिनों के लिए फिर से पोर्टल खोलने का निर्णय लिया। विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि, परीक्षार्थी अब 4 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उसकी हार्डकॉपी 5 दिसंबर तक कॉलेजों में जमा करनी होगी। इसके बाद ६ दिसंबर तक कॉलेज आवेदन को प्रोसेस करके विवि में जमा करेंगे। हेमचंद विश्वविद्यालय ने कहा है कि इसमें एलएलबी, एलएलएम के एटीकेटी विद्यार्थी भी शामिल होंगे। इसके अलावा नियमित विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन जमा नहीं किया है, उनकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी।
गलती होने पर देने होंगे 120 रुपए
विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर एवं एटीकेटी सेमेस्टर परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन करने 25 नवंबर तक मियाद दी थी। कई विद्यार्थियों ने अपने ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेजों में जमा नहीं की है। दुर्ग विवि ने इसके लिए विद्यार्थियों को २९ नवंबर तक आखिरी समय दिया था। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची की है। बीएड के प्रथम सेमेस्टर को छोडक़र परीक्षार्थियों के नामांकन फार्म भी पूरी तरह से जमा नहीं हो पाए हैं। आवेदन फार्म में कोई भी गलती हो गई है तो अभी भी इसे १२० रुपए का शुल्क देकर विवि जाकर सुधारा जा सकता है।
सेमेस्टर परीक्षा के लिए दो दिन और पोर्टल खोला जा रहा है। ऐसे छात्र जो तय समय तक आवेदन नहीं कर पाए थे वे 500 रुपए विलंब शुल्क देकर आवेदन कर सकेंगे।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद विश्वविद्यालय

