आशिकों के लिए अब कोई जगह सेफ नहीं, पुलिस ने OYO होटल में मारा छापा, मौके से पकड़ाए 6 प्रेमी जोड़े, मैनेजर गिरफ्तार 

दुर्ग। Raid in OYO hotel दुर्ग जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी है, वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

Raid in OYO hotel

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, Raid in OYO hotel लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था, आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया।

Raid in OYO hotel आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं

वहीं नगर पंचायत के ऊपर इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैसे इस होटल और लॉज के लिए अनुमति दी गई, इस प्रकार के आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं लगा और आमजनों की शिकायत में आज तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया। Raid in OYO hotel अब देखना होगा कि नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओयों होटल को कब तक बंद किया जाएगा।

Raid in OYO hotel

बता दें कि धमधा के आस पास युवक युवतियों को प्रेम जाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे है। जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, वहीं इलाके की आम Raid in OYO hotel जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।