Home » Blog » अब ट्रेन में चेनपुलिंग करने वालों की खैर नहीं, 46 लोगों पर मामला दर्ज

अब ट्रेन में चेनपुलिंग करने वालों की खैर नहीं, 46 लोगों पर मामला दर्ज

by cgprimenews.com
0 comments

CGPrimenews. अब ट्रेनों में चेनपुलिंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने रेलवे द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। रेलवे पुलिस (RPF) एक टीम तैयार कर लगातार कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि पिछले माह अगस्त में 46 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई। गाड़ियों में चेनपुलिंग की घटनाओं से ना केवल गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होता है बल्कि कई लोगों का आवश्यक कार्य भी प्रभावित होता है।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से चेनपुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

ad

You may also like