@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में एनआईए का छापा पडऩे से हड़कंप मच गया है। दरअसल यह एनआईए ने नक्सलियों के हथियार सप्लाई नेटवर्क के सिलसिले में यह छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार देर रात 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। इन ठिकानों से एनआईए ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से मोबाइल, प्रिंटर और कैश बरामद किया है।
2 लोगों की गिरफ्तारी
कांकेर पुलिस ने 5 फरवरी 2024 को नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामले में अपराध दर्ज किया था। इसकी जांच 22 फरवरी 2024 को एनआईए ने अपने हाथ में ली थी। जांच के दौरान कांकेर में कई जगह दबिश देने के बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
इन जगहों पर मारा छापा
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने कांकेर जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालामारी में रेड कार्रवाई की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने देर रात 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है।
कैश जब्त
बताया जा रहा है कि इस दौरान एनआईए की टीम ने कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर समेत 39,100 रुपए कैश के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं। इस रेड से नक्सलियों को हथियार सप्लाई के कई नेटवर्क और इससे संबंधित लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
