छत्तीसगढ़ में थाने में NHM कर्मी ने लगाई फांसी, TI सस्पेंड, हेड कांस्टेबल सहित 8 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

cg prime news

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में एक प्यून के आत्महत्या के बाद राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस जहां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। वहीं बलरामपुर एसपी ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए बलरामपुर थाना के एक हेड कांस्टेबल सहित 8 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी वैभव बैंकर रमनलाल ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है। इससे पहले इस मामले में टीआई और एक कांस्टेबल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। एनएचएम कर्मी ने बलरामपुर कोतवाली थाने में पूछताछ के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्यून की मौत के बाद बलरामपुर में जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को निशाना बनाते हुए कोतवाली थाने में जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए नेशनल हाइवे जाम कर दिया था।

धरना देगी कांग्रेस
प्यून की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन और 28 अक्टूबर को सभी जिला कांग्रेस कमेटी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसके अलावा 3 नवंबर को सभी जिलों में धरना भी दिया जाएगा।

लोगों के आक्रोश के बाद थाना प्रभारी निलंबित
थाने में प्यून गुरूचरण मंडल की मौत की सूचना लोगों को मिली तो हंगामा मच गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ लोगों ने थाने का घेराव किया था। साथ ही थाने और पुलिस की गाडिय़ों पर पथराव भी किया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया था। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। वहीं घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए देर घटना वाली रात ही थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और कॉन्स्टेबल अजय यादव को निलंबित किया गया था।

यह है पूरा मामला
गुरुचरण मंडल (30 साल) की पत्नी रीना गिरी 29 सितंबर को लापता हो गई थी। वो इसकी दूसरी पत्नी थी। रीना गिरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट गुरुचरण मंडल ने ही थाने में दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस के मुताबिक, रीना गिरी के भाई बदला गिरी ने बलरामपुर एसपी से बहन की हत्या की आशंका जताई। रीना के भाई ने हत्या का शक उसके पति और पिता शांति मंडल पर जताया है। इसके बाद पुलिस गुरुचरण मंडल और उसके पिता से पूछताछ कर रही थी। इसी सिलसिले में गुरुवार को भी थाने बुलाया गया। कुछ देर बाद थाने के बाथरूम में गुरुचरण की लाश फांसी के फंदे पर लटकी। परिजन का आरोप था कि पुलिस ने उससे मारपीट की है। वहीं पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए कहा था कि उसने खुदकुशी की है।