@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित करते हुए लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक संख्या में निराकरण का प्रयास किया जाना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव आशीष डहरिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आयोजित इस विशेष लोक अदालत हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित ऐसे मामले जो सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है, की सूची तैयार की गई है। जिसमें दुर्ग जिले से संबंधित कुल 22 प्रकरणों को निराकृत किए जाने के लिए चिन्हांकित किया गया है।
सूचना पत्र प्रेषित किया गया
सचिव ने बताया कि विशेष लोक अदालत के लिए चिन्हांकित प्रकरणों के लिए प्री-सीटिंग, जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में आयोजित की जा रही है। जिसमें वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा प्रकरण के उभयपक्षों के मध्य आपसी सहमति से राजीनामा का प्रयास किया जाएगा। चिन्हांकित प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित प्री-सीटिंग के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग की ओर से पक्षकारों को प्री-सीटिंग में उपस्थित होने के लिए सूचना पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
