CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का ट्रांसफर कबीरधाम जिले में हुआ है। उनकी जगह पर IPS शलभ सिंहा की नई पदस्थापना हुई है। नए SP शलभ सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया। ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने चार्ज देकर जिले के वर्तमान हालातों से अवगत कराया।

सोमवार को एसपी शलभ सिन्हा दुर्ग पहुंचे। पहले उन्हें सलामी ली। इसके बाद प्रभारी एएसपी अनंत साहू ने उनका पदभार ग्रहण कराया। फिर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। अपने नए कप्तान को सभी ने अपना परिचय दिया। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने एसपी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सबसे पहले एसपी ने कार्यालय के स्टाफ से मुलाकात की। उनकी कार्यप्रणाली को देखा और कुछ सवाल जवाब भी किए। सभी ने अपने नए पुलिस अधीक्षक की स्वागत किया।

इस अवसर पर आईयूसीएडब्ल्यू एएसपी मीता पवार, भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा, साइबर डीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर, सदानंद विंद राज, एसीसीयू डीएसपी राजीव शर्मा, पाटन एसडओपी देवांश राठौर, दुर्ग हेडक्वाटर डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, लाइन डीएसपी नीलेश द्विवेदी, आरआई रमेश चंद्रा समेत थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
