बीजापुर@ CG Prime News. बस्तर से सुकून भरी खबर है। तर्रेम मुठभेड़ में अगवा किए कोबरा जवान राकेश्वर मनहास को नक्सलियों रिहा कर दिया है। 5 दिन तक नक्सलियों ने अपने कब्जे में किया था। लगातार दबाव के बाद गोंडवाना समन्वय समिति के अध्यक्ष तेलम बोरैया और धरमपाल सिंह को सौंपा है।
नक्सलियों के बुलावे पर 11 सदस्यीय टीम जवान को रिहा कराने बस्तर के बीहड़ में पहुंचे। सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम के सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया के साथ में सात पत्रकार थे। वार्ता के बाद नक्सलियों ने सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जवान को किया रिहा। बासगुड़ा से रिहाई के बाद मध्यस्थता करने गई टीम जवान को लेकर सकुशल लौटे आई।
बता दें 6 अप्रैल 2021 को टेकलगुडेम मुठभेड़ के बाद माओवादियों द्वारा अपहृत कोबरा 210 वीं वाहिनी के जवान राकेश्वर सिंह मनहास सुरक्षित जिला बीजापुर के थाना तर्रेम पहुंचा। आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास का स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत CRPF के Field अस्पताल के शिक्षक द्वारा उन्हें कमजोरी एवं Dehydration के कारण सामान्य उपचार दी जा रही है।
इनकी भूमिका सराहनीय
अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास के रिहाई के लिए पद्मश्री धर्मपाल सैनी, माता रुक्मणि आश्रम जगदलपुर, तेलम बोरैया, वरिष्ठ पदाधिकारी आदिवासी समाज जिला बीजापुर द्वारा प्रयास किया गया। इसमें जिला बीजापुर के पत्रकार गणेश मिश्रा, मुकेश चंद्राकर का योगदान रहा, वहीं अन्य पत्रकार साथियों ने समय-समय पर प्रसारित की गई खबरों के माध्यम से अपहृत आरक्षक के संबंध में जानकारी प्राप्त हो पाया।
जनता का आभार
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने आरक्षक राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई के पुष्टि की, उनकी सही सलामत वापस कैम्प लौटने में सहयोग करने वाले समस्त नागरिकगण, सामाजिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण,मीडिया के साथी एवं क्षेत्र की जनता का आभार जताया।