Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर कर दी 4 ग्रामीणों की हत्या

मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर कर दी 4 ग्रामीणों की हत्या

by cgprimenews.com
0 comments

बीजापुर@CGPrimeNews. नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले के पुसनार, मोटापाल गांव में जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। इन ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों का शव अभी भी घटना स्थल पर है. दहशत के चलते परिजनों ने अभी तक नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। बस्तर आईजी ने बताया कि जानकारी आ रही है कि नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या की है.

ad

You may also like

Leave a Comment