CG Prime news@जगदलपुर. छ️त्तीसगढ़ के नारायणपुर और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सोमवार शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल है। वहीं मुठभेड़ के बाद मारे गए नक्सलियों से एक AK-47 राइफल भी बरामद किया गया है।
सर्च पर निकले थे जवान
जानकारी के मुताबिक सोमवार को जवान अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर सर्चिंग पर निकले थे। शाम करीब 4 बजे सर्चिंग के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और 3 माओवादियों को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।



