@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने 3 वर्दीधारी महिला नक्सलियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में चल रही है। यह गुरुवार सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है।
टीम को मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग में निकली थी। मौके पर नक्सलियों के होने की सूचना टीम को थी। इसके बाद पुलिस जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है। लगातार दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।
नक्सल सामग्री भी मिली
मिली जानकारी के अनुसार सुबह से नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है। अभी तक 3 वर्दीधारी और हथियार बंद महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में हथियार सहित नक्सल सामग्री भी बरामद हुई है।

