एक बाइक भी किया जब्त
CG Prime News@भिलाई. बिलासपुर पुलिस ने करोड़ों की चोरी का खुलासा करते हुए नेशनल चोरी आरोपी लोकेश श्रीवास से 18.50 किलोग्राम सोना और 12 लाख 30 हजार रुपए नकद जब्त किए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपने एक दोस्त शिव चंद्रवंशी के साथ मिलकर उसने चोरी की रकम से जिम खोला और एक बाइक खरीदी है।
सोमवार को बताए गए स्थान पर बिलासपुर पुलिस की टीम कवर्धा पहुंची। वहां जिम को सीलकर सभी सामान और बाइक को जब्त किया। सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर श्री राम क्लॉथ मार्केट में चोरी के आरोपी कवर्धा निवासी शिव चंद्रवंशी और मुख्य आरोपी पांडातराई निवासी लोकेश श्रीवास को दुर्ग से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से लगभग 12 करोड़ 50 लाख रुपए नकद और सोने 18 किलो 675 ग्राम सोना जब्त किया था।
रायपुर कोर्ट से दिल्ली पुलिस ने ली रिमांड
रायपुर कोर्ट के आदेश पर 72 घंटे के लिए दिल्ली पुलिस को आरोपी लोकेश श्रीवास को रिमांड दे दी है। साथ ही बरामद लगभग 18 किलो 675 ग्राम सोने की ज्वेलरी सहित 12 लाख 50 रुपए नकद भी निजामुद्दीन पुलिस के जांच अधिकारी के हवाले कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने लोकेश को गुरुवार दिल्ली अदालत में पेश कर के रिमांड ली है।
आरोपी नहीं मिला, लौटी बिलासपुर पुलिस
दिल्ली में हुई 30 किलो सोना और 5 लाख नकद चोरी के मामले में बिलासपुर पुलिस भिलाई पहुंची। आरोपी लोकेश श्रीवास की निशानदेही पर खुर्सीपार में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने टीम पहुंची थी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। बिलासपुर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।