छोटी बेटी का हाथ हुआ फैक्चर इलाज जारी
CG Prime News@भिलाई. नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर खून से लाल हो गई। कुम्हारी फ्लाई ओवर के पास बार एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पिता और दो बेटी बाइक सवार होकर जा रहे थे। कुम्हारी फ्लाई ओवर के पास ट्रेलर ने अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पिता और एक बेटी की मौके पर मौत हो गई। वहीं छोटी बेटी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। चालक गाड़ी को छोडकर भाग गया। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया और आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
कुम्हारी टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि राजनांदगांव ग्राम मूंदगांव निवासी कन्हैया सतनामी (35 वर्ष) अपनी बेटी मोनिका (11 वर्ष) और छाया (10 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर नानी के घर अकोला जा रहा था। तभी रास्ते में डीएमसी कुम्हारी चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कन्हैया और बेटी मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई। छोटी बेटी छाया घायल है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं पिता और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया। बता दें दो दिन के अंतराल में दो सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।