धमधा में जेंडर रिसोर्स सेंटर शुरू, सामाजिक बदलाव का बना महत्वपूर्ण कदम

cg prime news

नई चेतना 3.0 अभियान

CG Prime News@दुर्ग. Gender Resource Center started in Dhamdha Durg छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान bihan mission in cg) और चैतन्य संस्था के तहत नई चेतना 3.0 अभियान के अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर का शुभारंभ जनपद पंचायत कार्यालय, धमधा में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष धमधा देवकी साहू रहीं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कुमार कौशिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने जेंडर रिसोर्स सेंटर की भावी योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। सभी ने इसे सामाजिक बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सराहना की।

महिलाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य
जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है। यह मौजूद समुदायों को शिकायत निवारण, परामर्श सेवाओं, और जागरूकता अभियानों के माध्यम से सशक्त करेगा। इस पहल से सामाजिक समावेशन की दिशा में ठोस कदम उठाने में मदद मिलेगी।

यह भी रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में दुर्ग जिले के डीपीएम सुनील शर्मा, अमर सिंह बीपीएम प्रभारी रबीकांत सिन्हा और चैतन्य संस्था की टीम से जिला समन्वयक योगिता झिलपे और ट्रेनिंग एसोसिएट एमीन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, पीआरपी, मास्टर ट्रेनर, और जेंडर विषय से जुड़े समूह की दीदियों ने सक्रिय सहभागिता दी।