छत्तीसगढ़ में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, मॉब लिंचिंग के विरोध में पुलिस से धक्का-मुक्की, बोले 14 दिन हो गए फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग (mob lynching) में तीन युवाओं की हत्या के बाद मुस्लिम समाज आक्रोशित हो गया है। शुक्रवार को रायपुर में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन कर लोग गिरफ्तारी देने के लिए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों और समाज के लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

भारी संख्या में फोर्स लगाया
बलौदाबाजार की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने रायपुर में प्रदर्शन के हालात को देखते हुए मौके पर 3 एएसपी, 4 सीएसपी और 8 थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया था। वहीं पूरे प्रदर्शन की ड्रोन से निगरानी हो रही थी। मुस्लिम समाज के लोग वारदात के 14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हैं।

यह है पूरा मामला
रायपुर के आरंग क्षेत्र में 7 जून की रात मवेशियों से भरा ट्रक लेकर 3 युवक जा रहे थे। इसी दौरान 10-12 लड़कों ने पीछा कर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो एक युवक चांद मियां का शव महानदी में मिला। पुलिस ने बाकी दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दूसरे युवक गुड्डू खान ने भी दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे युवक सद्दाम का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों युवक सहारनपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि गौ-तस्करी के शक में तीनों को पीट-पीटकर मार डाला गया।