Murder in balauda bazar :  संदिग्ध परिस्थितियों में मिली किन्नर की लाश, कुर्ती से 500-500 रुपए की तीन गड्डियां बरामद, चार दिनों से हो रही थी तलाश 

रायपुर। Murder in balauda bazar छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश रायपुर से लापता किन्नर की निकली। मंगलवार को लाश की शिनाख्त हो गई है। मृत किन्नर का नाम काजल है और रायपुर के तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। Murder in balauda bazar काजल पिछले चार दिनों से लापता थी। सोमवार की सुबह ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में एक महिला की लाश तैरती हुई मिली थी। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला गया।

हत्या की आशंका से जांच शुरू

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, महिला के कुर्ती से नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गई हैं। जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपये के नोट थे। पुलिस के अनुसार रकम डेढ़ लाख रुपये है। Murder in balauda bazar यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

किसी प्रकार का अपराध हुआ

आश्चर्यजनक ढंग से महिला की लाश के पास मिली नोटों की गड्डियों ने मामले को उलझा दिया है। Murder in balauda bazar महिला का शव खदान के पानी में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि, उसे जानबूझकर इस स्थान पर डाला गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये नोट किसके थे और क्या महिला के साथ किसी प्रकार का अपराध हुआ है।