CG Prime News@भिलाई. नारधा गांव से जामुल मोबाइल खरीदने गए युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह अपने दोस्तों के साथ जामुल पहुंचा था, लेकिन उसके परिचित ने मोबाइल दिलाने के बहाने ले गया और बीइसी कंपनी के पास उसे शराबपिलाई। इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र को हिरासत में लिया है। मौके से खून से लथपथ पत्थर को जब्त किया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब ६.३० बजे की है। ग्राम नारधा निवासी नरेंद्र गायकवाड़ अपने दोस्त आयुष और निकेश के साथ जामुल में मोबाइल खरीदने के लिए आया था। जहां उसे आरोपी ढौर निवासी जितेंद्र वर्मा दो अन्य युवकों के साथ मिल गया। नरेन्द्र और जितेंद्र वर्मा की पहले से पहचान थी। जितेन्द्र ने नरेन्द्र से कहा कि यहां किस लिए आया है। नरेन्द्र ने कहा कि मोबाइल खरीदने के लिए आया हंू। जितेन्द्र ने उससे कहा कि चल मैं तुम्हें मोबाइल दिलाता हूं। नरेंन्द्र और उसके साथियों को लेकर पहले बीइसी कंपनी के पीछे दल्दली इलाके में ले गया। जहां शराब पिलाई। इसके बाद सुनसान इलाके का फायदा उठाकर जितेंद्र वर्मा और उसके साथ मिलकर नरेन्द्र गायकवाड़ के साथी आयुष और निकेश के साथ मारपीट कर ली। दोनों किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। नरेन्द्र गायकवाड़ नहीं भाग सका। वह दल्दल में फंस गया था। जितेन्द्र और उसके साथ मिलकर उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। भागते समय जितेन्द्र भी दल्दल वाले नाले में फंस गया था।
डायल 112 से ऐसे मिली सूचना, एक आरोपी पकड़ाया
सीएसपी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में बीइसी कंपनी के पीछे ख़ाली मैदान दलदली जगह पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना 112 में मिली। मौके पर डायल ११२ की टीम पहुंची। देखा तो एक युवक खून से लथपथ पड़ा था। उधर दूसरा युवक दल्दल में फंसा था। पेट्रोलिंग टीम को बुलाया गया। खून से लथपथ नरेन्द्र को को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी जितेंद्र वर्मा भागने के फिराक में दलदली नाले में गिर कर अचेत हो गया। जहा से पकड़कर अस्पताल पहुंचाया गया।

