एमपीआर रोड को बनाएंगे हाईटेक, सीसीटीवी कैमरे के साथ साउंड सिस्टम भी लगेगा

भिलाई नगर विधायक की पहल से बन रहा है रोड

CG Prime News@भिलाई. प्रदेश की सबसे सुंदर, स्मार्ट और हाईटेक सड़क भिलाई में बनने जा रही है। खुर्सीपार में एमपीआर रोड को बनाया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पोल पर साउंड सिस्टम होगा, जिससे लोग राह चलते भजन और प्रवचन भी सुन सकेंगे। इसके अलावा इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाइवे की तर्ज पर रोड ब्लिंकिंग भी लगाई जाएगी, जो रात में जब जलेगी तो सड़क की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी।

निर्माण में रोड इंजीनियरिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रोप लाइट और स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगी। एमपीआर रोड की खूबसूरती रात में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। क्योंकि रात में इस रोड पर स्ट्रीट पोल से रंग बिरंगी रोप लाइटें अपनी रोशनी देंगी, जो तिरंगे के रंग से सजा होगा। जब यह लाइट रात में जलेगी तो इसे देख कर लोगों के मन मे देश प्रेम और तिरंगे के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।

वर्टिकल फाउंटेन होगा आकर्षक का केंद्र

सरकारी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पास एक वर्टिकल फाउंटेन भी लगाया जाएगा, जो क्षेत्र के लिए सबसे सुंदर और आकर्षण का केंद्र होगा। वर्टिकल फाउंटेन जब रात में रंग बिरंगी लाइटों से चलेगी और वहां फाउंटेन से उड़ती पानी की बूंदे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

श्रीराम चौक पर एसी बस स्टैंड का होगा निर्माण

खुर्सीपार के श्रीराम चौक पर एक ऐसा बस स्टैंड बनाया जाएगा, जहां एयर कंडीशन लगा होगा। यहां से स्कूल व काम पर जाने वाले लोग अपने बस का आराम से इंतजार कर सकेंगे। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि खुर्सीपार छावनी सहित पूरे भिलाई शहर का एक भी वार्ड ऐसा नहीं है,जहां विकास कार्य नहीं हुआ। स्कूल शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य, सड़क व नाली से लेकर सभी जरूरी चीजों को ध्यान पर रखकर काम किया जा रहा है।